भोपाल। भोजशाला तनाव बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने भोजशाला का दरवाजा बंद कर दिया है एवं श्रृद्धालुओं को वापस लौटाया जा रहा है। परिसर के भीतर 50 लोगों को नामत अता करने की इजाजत दी गई है। लाठीचार्ज और आंसूगैस के बाद विरोध स्वरूप भीड़ ने सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है।
सरकार भोजशाला चुनौती में पूरी तरह से बिफल होती नजर आ रही है। भारी पुलिस बल के बीच शांति कायम करने की प्रक्रिया टूट गई है। एक छोटे से विरोध प्रदर्शन के बाद शुरू हुए लाठीचार्ज ने तनाव बढ़ा दिया और बाद में पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े। परिसर में इस समय करीब 4000 श्रृद्धालू मौजूद हैं जो प्रशासन की स्पष्ट नीति न होने के कारण मौजूद रहे।
लाठीचार्ज एवं आंसूगैस की फायरिंग के बीच भीड़ ने सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। तनाव बरकरार है। भीड़ को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Report Till 2:00 Pm
