भोपाल। खबर आ रही है कि पुलिस के लाठीचार्ज एवं आंसूगैस के गोले छोड़ने के बाद आक्रोशित भीड़ ने धार में भाजपा आफिस में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। आक्रोशित भीड़ भाजपा को गद्दार बता रही थी।
एक छोटे से प्रदर्शन पर पुलिसिया कार्रवाई से शुरू हुआ तनाव हालांकि फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण में है परंतु भाजपा के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। पुलिस से लाठियां खाकर भागे आक्रोशित श्रृद्धालुओं ने भाजपा आफिस पर हमला करने की कोशिश की एवं तोड़फोड़ करने का प्रयास किया।
इधर पुलिस कार्रवाई के बाद धार की सड़कें पूरी तरह से सूनी हो गईं हैं अब वहां कोई चहल पहल दिखाई नहीं दे रही है। कुछ देर पहले तक भोजशाला के आसपास करीब 25000 श्रृद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी। प्रशासन ने शांति की अपील की है। एसपी धार स्वयं भीड़ के बीच में पहुंचकर लोगों से चर्चा कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारी पूरी तरह से स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं।