प्रभात बनेंगे राष्ट्रीय महामंत्री


भोपाल। खबर आ रही है कि टीम शिवराज के शिकार हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा और वो राष्ट्रीय महामंत्री होंगे। यह इसलिए भी दिया जाएगा ताकि टीम शिवराज पर लगाम का काम किया जा सके और पूरी की पूरी भाजपा टीम शिवराज द्वारा हाईजेक न हो पाए। 

राजनैतिक गलियारों से दबे पांव आई इस खबर की लगभग पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते में इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। सनद रहे कि अपनी दूसरी पारी के लिए पूरी तरह से कान्फीडेंट प्रभात झा को अचानक मध्यप्रदेश से बेदखल कर दिया गया था। यह सबकुछ इतने दबेपांव हुआ कि किसी को भनक तक नहीं मिली। भोपालसमाचार.कॉम ने इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था। 

अब ताजा खबर आ रही है कि राजनाथ सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रभात झा को उनकी टीम में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा। यह इसलिए भी दिया जाएगा ताकि टीम शिवराज पर लगाम का काम किया जा सके और पूरी की पूरी भाजपा टीम शिवराज द्वारा हाईजेक न हो पाए। 

अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रभात झा के अनुभव और मीडिया से उनकी नजदीकी को देखते हुए उन्हें जनसंपर्क से रिलेटेड पोस्ट दी जाएगी परंतु धीरे धीरे क्लीयर होता चला गया कि भाजपा की धुंआधार अध्यक्षी को ध्यान में रखते हुए उनका उपयोग संगठन निर्माण और नियंत्रण में किया जाएगा। महामंत्री का पद इसके लिए सर्वदा उपयुक्त माना गया है। 

तो दे दीजिए प्रभात जी को अग्रिम बधाई 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!