भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने खंडवा जिले के खालवा गांव के एक आदिवासी द्वारा भूख और तंगहाली से त्रस्त होकर अपने तीन माह के बच्चे को बेंचने की घटना को गंभीर बताते हुए दो विधायक एवं एक पूर्व विधायक की जांच समिति गठित की है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रदेश में आदिवासी की भूख तंगहाली के कारण अपना बच्चा बेचने पर मजबूर होना पड़े अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की ओर से तीन सदस्यीय समिति को मौके पर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा।
इस समिति में विधायक बाला बच्चन, पांचीलाल मेढ़ा एवं पूर्व विधायक राजनारायण सिंह को शामिल किया गया है। समिति आठ फरवरी को मौके पर पहुंचेगी और नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।