भाजपा: मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में घने केम्पेन की तैयारी

भोपाल। भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के दृष्टिगत मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में घने केम्पेन की तैयारी कर ली है। इसके तहत हर ग्राम पंचायत में रैली, जनसभा और हर दस ग्राम पंचायतों के बीच में एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। 

मध्यप्रदेश में भाजपा की सबसे अच्छी चीज यही है कि वो हर एंगल पर काम कर रही है और पूरा ध्यान दे रही है कि कहीं कोई चूक न हो जाए। भाजपा यह सबकुछ तब कर रही है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस अभी तक अपने नेता की प्रतीक्षा में है। जमीनी स्तर पर​ किसी बड़े आयोजन की तैयारी तक नहीं है। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हर जिले में प्रस्तावित जनसंपर्क अभियान के तहत मंडलवार ग्राम पंचायतों के प्रमुख, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर गांवों का रूट चार्ट तैयार किया जायेगा, जिससे जनसंपर्क अभियान के तहत टीम नगर केन्द्र, ग्राम केन्द्र से मतदान केन्द्र तक पहुंचेंगी और जनता से सीधा संवाद करेगी। 

टोला, मजरो तक चैपाल लगाने की कल्पना साकार होगी। मुरैना में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मतदान केन्द्र हमारा गंतव्य है जहा एक प्रभारी सहित दस कार्यकर्ताओं को मनोनीत किया जाना है। जिला प्रभारी इस संरचना की जानकारी 8 फरवरी को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रस्तुत करेगा। जिससे प्रदेष कार्यसमिति में चर्चा हो सके। 

नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले के पदाधिकारियों, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक में रूस्तम सिंह, मुंषीलाल, अंबाराम कराड़ा, अनूप भदौरिया, षिवमंगल सिंह तोमर, कमलेष सुमन, सत्यपाल सिंह सिकरवार, गजराज सिंह सिकरवार, मेहरबान सिंह, संध्या राय, बंषीलाल ने भी भाग लिया।

नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेष में हमारा लक्ष्य मिषन-2013 विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार सफलता और मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार का गठन करना होगा। अनुकूलता का लाभ उठाते हुए जनता का समर्थन हासिल करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार की योजनाओं से कोई भी तबका अप्रभावित नहीं रहा है, लेकिन हमारा कत्र्तव्य है कि योजनाएं जनता की हालत सुधारने में मददगार साबित हो। इससे जनता का पार्टी में विष्वास बढ़ेगा। पार्टी चुनाव में 12 प्रतिषत अतिरिक्त वोट अर्जित करने में सफल होगी।

उन्होंने मुरैना में रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए युवा वर्ग को बधाई दी और कहा कि प्रदेष में रोजगार मेलों से नये रोजगार के अवसर मिलेंगे। युवकों को नई दिषा और अवसर के लिये मेले वरदान बनेंगे। बाद में आपने जोरा में अन्त्योदय जिले में पहुंचकर हितग्राहियों से भेंट की और सुविधाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!