भोपाल। मैन आफ द मैच मनीष के विस्फोटक 44 रनों (5 छक्के, 2 चैके) की मदद से पठान क्लब ने बेहद रोमांचक मुकाबले में स्टार खिलाडियों से सजी-धजी संजय एकादश को 15 रनों से हराकर नरेला कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद भोपाल उत्तर के विधायक आरिफ अकील और टूर्नामेंट के संयोजक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. महेन्द्र सिंह चौहान ने विजेता टीम को 21 हजार रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया उपविजेता के रूप में संजय एकादश को 11 हजार नगद व ट्राफी दी गई।
इसके पूर्व अशोका गार्डन स्थित कुं. अर्जन सिह दशहरा मौदान में तकरीबन 10 हजार दर्शकों की मौजूदगी में दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में पठान क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मनीष 44, ईशान 22 और जावेद 18 रन की पारियों की मदद से पठान क्लब ने 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।
जवाब में संजय एकादश निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी। संजय ने नाबाद 35 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके।
टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले वीनू डीसूजा मैन आॅफ द सीरीज चुने गए।
समापन अवसर पर भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वार्ड 38 के पार्षद साजिद अंसारी, वार्ड 39 के पार्षद अकबर खान, वार्ड 40 के पार्षद अनवर मीटर, वार्ड 64 की पार्षद मोनिका जैन, तेजू जैन, नीरज बघेल, शेर सिंह, असलम डायर, एवं डा महेंद्र सिंह चैहान फैंस क्लब के अध्यक्ष उवेश-उर्र-रहमान विशेष रूप से मौजूद थे।