एक माह में 76 रेप, दो दिन में एक अरब की भ्रष्ट कमाई, क्या यही है स्वर्णिम मध्यप्रदेश

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि बलात्कार और भ्रष्टाचार के मामले में मध्यप्रदेश पूरे देश में गजब ढ़ा रहा है। यहां सिर्फ जनवरी 2013 में एक माह में जहां 73 बलात्कार की घटनाएं होती हैं वहीं दो दिन में एक अरब से अधिक भ्रष्टाचार की संपत्ति वन अधिकारी और बिजली विभाग के अदने से कर्मचारी के यहां मिली। 

श्री सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश की पहचान अब पूरे देश और दुनिया में बलात्कार और भ्रष्टाचार प्रदेश के रूप में स्थापित हो गई है। उन्होंने बेटियों के स्वयंभू मामा बने भाजपा मुख्यमंत्री से पूछा क्या यही है उनका स्वर्णिम मध्यप्रदेश?

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार और बलात्कार के मामले में पूरे देश में जो मिसाल कायम की है वह तो बेमिसाल है। श्री सिंह ने कहा कि बेटियां के स्वयं मामा बने मुख्यमंत्री के राज में आज सबसे ज्यादा असुरक्षित कोई है तो वे बेटियां है। गृहमंत्री के बंगले के 100 मीटर घेरे में और मुख्यमंत्री श्री निवास से ढ़ाई किलोमीटर दूरी पर एक दलित बालिका की निर्मम, बर्बर, नृशंस हत्या हो जाती है और पूरा तंत्र बेखबर रहता है।

स्वयं शिवराज सिंह चैहान के गृह जिले सीहोर मंे एक बालिका ने छेड़छाड़ से इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि पुलिस ने दोषी के खिलाफ शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की योजनाओं और पैसे से मध्यप्रदेश में हो रहे विकास की वाहवाही लूटने में व्यस्त उत्सव प्रिय मुख्यमंत्री पंचायतों और समारोह में इस प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च कर रहे हैं।

श्री सिंह ने कहा कि पूरे देश में चपरासी से लेकर आई.ए.एस. अफसरों के यहां 10 करोड़ से लेकर 350 करोड़ रूपये की सपंत्ति जप्त होने का रिकार्ड बनाने के बाद शिवराज सरकार ने अब भ्रष्टाचार का एक नया रिकार्ड बनाया है। पांच और छः फरवरी को दो दिन के लोकायुक्त के छापे में एक बिजली कर्मचारी और वन अधिकारी के घर लगभग एक अरब की संपत्ति जप्त हुई है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि ये वही वन अधिकारी है जो प्रदेश सरकार के मंत्री के चहेते है। जिनके होशंगाबाद में रहते हुए अपने अधीन बैतूल जिले के जंगल में आरा मंशीन जप्त हुई थी इनके कार्यकाल में बुधनी और बैतूल के जंगल में अंधाधुंध कटाई हुई।

ऐसे अधिकारी को पहले प्रदूषण मंडल का सदस्य सचिव बनाया और उन्हें फिर से फील्ड पोस्टिंग दी गई। इसका सीधा मतलब है कि मुख्यमंत्री और मंत्री का इस अधिकारी को सीधा संरक्षण मिला। श्री सिंह ने कहा दूसरे पर झूठा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली भाजपा के राज में मंत्री से लेकर पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे दोनो हाथों से इस प्रदेश की बेशकीमती संपदा को लुटा रहे है और प्रदेश को बलात्कार में नंबर-1 और भ्रष्टाचारी प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!