भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने उर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से इस्तीफा मांगते हुए उनके मौसेरे भाई को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। श्री सिंह आज रीवा के निकट ग्राम जिउला में एक निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार के गिरने से मृत मजदूरों के परिजनों से मिलने और मौके का मुआयना करने पहुंचे थे।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के दबाव में जिला प्रशासन ग्राम जिउला में राइस मिल की दीवार गिरने से हुई दस निर्दोष मजदूरों की मृत्यु के मामले को दबाने और इस पूरे मामले में दोषी अपने रिश्तेदार तथा मिल मालिक महेंद्र शुक्ला को बचाने का प्रयास कर रहा है। श्री सिंह ने कहा कि यह वही महेंद्र शुक्ला है। जिन्होंने रीवा स्थित रानी तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया था जिसके घटिया निर्माण के चलते यह गिर गई थी जिससे अनुसूचित जाति, जनजाति के चार मजदूर मारे गए थे। उस समय भी महेंद्र शुक्ला के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ और पूरे मामले को दबाव दिया गया।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर कब तक उनके चहेते मंत्री के दबाव में निर्दोष मजदूरों की मौत होती रहेगी और दोषी खुले आम निर्भय हो कर घूमते रहेंगे।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह आज सुबह रीवा पहुंचने के बाद सीधे घटना स्थल ग्राम जिउला पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर लोगों से बात की इसके बाद वे ग्राम रीठी पहुंचे यहां वे सर्वाधिक सात मजदूर इस हादसे में मृत हुए है। उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की और फिर वे रीवा में संजय गांधी अस्पताल गए जहां इस घटना में गंभीर रूप से घायल 11 मजदूरों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।