भोपाल। बॉलीवुड और मॉडलिंग इंडस्ट्री को भोपाल की ओर से लगातार कई सितारे में मिल रहे हैं। भोपाल के आकाश जैन का नाम भी अब मॉडलिंग की दुनिया में पहचाना जाएगा। आकाश का सलेक्शन मिस्टर इंडिया के आडिशन के लिए हो गया है। वो दिल्ली और मुम्बई में फर्स्टलुक देंगें।
ग्लैडरेग्स मि. इंडिया मेगा मॉडल हंट-2013 के ऑडिशन राउंड के लिए शहर के आकाश जैन सिलेक्ट हुए हैं। वे फरवरी के अंतिम सप्ताह में मुंबई और दिल्ली ऑडिशन राउंड में भाग लेंगे। पोर्टफोलियो और टेलिफोनिक इंटरव्यू के बाद आकाश का चयन ऑडिशन राउंड के लिए हुआ है।
पोर्टफोलियो और टेलिफोनिक इंटरव्यू में देशभर से हजारों युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई थी। सुपर मॉडल एक्टर शाहवर अली 1998 में ग्रेसिम मि. इंडिया बेस्ट फिजिक बने। उसके बाद शाहवर अली के नक्शे कदम पर चलते हुए बाद शहर से अनेक यंगस्टर्स ने मॉडलिंग में अपनी चमक बिखेरी।
उमर शरीफ ग्रेसिम मि. इंडिया फर्स्ट रनर अप रहे वही एक्टर असीम अली खान 2005 में ग्रेसिम मि. इंडिया के फाइनलिस्ट रहे और बेस्ट फोटोजेनिक का खिताब भी जीता था। ग्लैडरेग्स मि. इंडिया मेगा मॉडल हंट 2006 में वकार खान और रफी मलिक 2012 में फाइनलिस्ट रहे। वहीं 2012 में शहर के ही योगेश कोरी ने फस्र्ट रनर अप बने थे।
भोपाल की दुआएं आकाश के साथ हैं। आशा है वो विजेता भी बनेंगे।
