बालाघाट। समान वेतन एवं संविलियिन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अध्यापकों ने बीते रोज बालाघाट में मनोहर दुबे का पुतला फूंका। आंदोलनकारियों ने श्री दुबे को शासन का दलाल एवं अध्यापकों का गद्दार निरूपित किया।
सनद रहे कि मध्यप्रदेश में संयुक्त अध्यापक मोर्चा की हड़ताल से मनोहर दुबे ने स्वयं को अलग कर रखा है एवं उनका मानना है कि शासन की ओर से दी जा रहीं सुविधाएं एवं वेतन फिलहाल संतोषजनक है एवं आंदोलन की कोई जरूरत नहीं है।
कर्मचारी नेता मनोहर दुबे के इस आंदोलन में शामिल न होने के कारण उनके प्रभाव वाले स्कूलों में अध्यापन कार्य बदस्तूर जारी है और इसी के चलते आंदोलनकारी आक्रोशित हैं।