भोपाल। प्रदेश में गैर लोक सेवा आयोग के सभी पद पर भर्ती के लिये अब परीक्षाएँ ‘‘ऑनलाइन पद्धति’’ से ही आयोजित होंगी। राज्य शासन के इस निर्णय में ‘‘ऑनलाइन पद्धति’’ से होने वाली भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में व्यापम को गैर लोक सेवा आयोग के सभी पद पर चयन परीक्षाएँ ‘‘ऑनलाइन पद्धति’’ से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। ऑनलाइन पद्धति की चयन परीक्षा के माध्यम से शासकीय विभाग/निगम/मण्डल में तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के पद पर भर्ती की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गैर लोक सेवा आयोग के सभी पद व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के माध्यम से भरे जाते हैं। इस नई व्यवस्था से जहाँ उम्मीदवारों के समय और धन की बचत होगी, वहीं इसमें पूर्ण पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।