भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शिक्षक वर्ग 1 के लिए सीधी भर्ती की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही प्रमोशन के लिए खाली पदों की घोषणा भी की गई।
जानकारी तिमल रही है कि मध्यप्रदेश में संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 के लिए सीधी भर्ती की घोषणा कर दी गई है। यह भर्ती मध्यप्रदेश में खाली 1889 पदों पर की जाएगी।
इसके अलावा वर्ग 1 में प्रमोशन के लिए भी घोषणा जारी कर दी गई है। इस घोषणा के तहत मध्यप्रदेश में 1888 पदों पर प्रमोशन किए जाएंगे।
इसके लिए विभाग ने सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रमोशन के लिए खाली पद पंचायत ओर नगरीय निकाय के लिए हैं। भोपाल जिले में करीब दो दर्जन पदों पर सीधी भर्ती होगी। गौरतलब है कि संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए कई बेरोजगार खासकर पात्रता परीक्षा पास कर चुके युवक इंतजार कर रहे हैं। इसी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रमोशन प्रक्रिया पूरी कर पदों की नए सिरे से गिनती शुरू कर दी है।