भोपाल। भोजशाला में पुलिसिया हमले के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने भोज उत्सव रद्द कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है और अब वो भाजपा को सबक सिखाएंगे।
भोजशाला में दोपहर को नमाज के वक्त हुए तनाव के बाद आक्रोशित भीड़ ने सरकारी गाड़ियों की तोड़फोड़ की। इसके बाद भाजपा कार्यालय पर भी हमला किया और अंतत: उन्होंने भोज उत्सव रद्द कर दिया। अब वो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर रहे हैं।