दतिया। सेंवड़ा तहसील अंतर्गत रतनगढ़ की माता के मंदिर में दर्शन को पौड़ी भरते हुए जा रहे श्रृद्धालुओं को एक अनियत्रित इंडिका कार ने कुचल डाला। इससे तीन श्रृद्धालू गंभीर रूप से घायल हो गए। आक्रोशित भीड़ ने कार में आग लगा दी एवं चक्काजाम कर दिया।
जानकारी मिल रही है कि थरेट पुलिस स्टेशन के पास 11 श्रृद्धालू आज रतनगढ़ की माता दर्शकों को जा रहे थे। वो रास्ते में पौड़ी भरते हुए जा रहे थे कि तभी अचानक एक तेज गति से इंडिका कार mp 30 C 0806 आई और श्रद्धालुओं को कुचलते हुए आगे निकल गई।
इस घटना में तीन श्रद्धालू गंभीर रूप से घायल हो गए। चर्चा है कि तीन में से एक की मौत भी हो गई है। आक्रोशित भीड़ ने कार में आग लगा दी एवं चक्काजाम कर दिया। बताया यह भी जा रहा है कि भीड़ ने जब कार चालक को पकड़ने की कोशिश की तो कार में सवार तीन लोग फायरिंग करते हुए भाग गए।