पुलिस बस ने बाईक को उड़ाया, मॉ की मौत, बेटा गंभीर, चक्काजाम, लाठीचार्ज, आंसूगैस

भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में आज सुबह एक पुलिस बस ने मां-बेटे को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मॉ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ​बेटा घायल है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया, इसके विरुद्ध पुलिस ने गुस्साई भीड़ पर जमकर लाठियां बरसाईं एवं आंसुगैस के गोले भी छोड़े।

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय राम रति गौतेले संजय नगर में रहती थी। महिला वार्ड 17 में सफाईकर्मी का काम करती थी। आज सुबह करीब सात बजे महिला अपने बेटे भीम सिंह के साथ कहीं जा रही थी। मां-बेटे बाइक पर सवार थे, मॉडल ग्राउंड के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रही पुलिस की बस ने टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि लोग बेकाबू होने लगे, लिहाजा पुलिस को आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े। चक्काजाम कर रहे लोगों की मांग थी कि मृतका के परिजनों को दस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

पुलिस की इस कार्रवाई ने राजधानी में एक बार फिर पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं एवं विपक्ष को शिवराज सरकार पर हमला करने का एक और नया कारण उपलब्ध करा दिया।

पुलिसिया बल प्रयोग के बाद भीड़ को तितर बितर कर दिया गया एवं जाम खुल गया परंतु आक्रोशित नागरिक नई रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं एवं कांग्रेसी नेता भी आक्रोशित नागरिकों से संपर्क कर किसी नए आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!