भोपाल। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि भोपाल के कार्मल कान्वेंट सहित कई स्कूलों में 15 अगस्त और 26 जनवरी पर मिठाई नहीं बंटती। ये स्कूल भारत विरोधी हैं एवं इनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
सनद रहे कि राजधानी सहित मध्यप्रदेश के तमाम मिशनरीज स्कूलों पर राष्ट्रगीत जनगणमन का नियमित गायन नहीं करने एवं राष्ट्रीय त्योहारों पर अवकाश घोषित कर देने के आरोप लगते रहे हैं। पहले यह आरोप हिन्दूवादी संगठन लगाते थे, कई बार मीडिया ने भी इस बात का खुलासा किया है परंतु अब कांग्रेस जैसे संगठन द्वारा इन स्कूलों के खिलाफ आवाज उठाना विषय की गंभीरता को प्रदर्शित करता है। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक भाजपा या शिवराज सिंह की सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।