भोपाल। कलेक्टर गाइडलाइन के दाम तय करने के लिए गुरूवार को हुई जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक में उपमूल्यांकन समिति के प्रस्तावों पर आम सहमति नहीं बन सकी। कलेक्टर ने एक बार फिर सर्वे कराने के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने बताया कि दो-तीन बैठकों के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि कहीं भी गाइडलाइन के दाम वास्तविक दाम से ज्यादा न हों। आम आदमी को ज्यादा मुश्किल न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
बीते साल में जिन क्षेत्रों में ज्यादा विकास हुआ है, वहां गाइडलाइन के दाम बढ़ाए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर सर्वे करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।