मध्यप्रदेश में भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान शुरू

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज प्रदेश भर में मंडल स्तर तक संत श्री रविदास जयंती पर महान संत को श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए प्रदेशव्यापी महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत की।‘‘महाजनसंपर्क‘‘ अभियान आज से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक प्रदेश के 14 नगर निगम, 88 नगरपालिकाओं और 236 नगर पंचायतों, 23 हजार ग्राम पंचायतों तक करीब 3500 टोलियां 53 हजार मतदान केन्द्रों के ढ़ाई करोड़ मतदाताओं के बीच पहुंचेगी।

भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल नगर द्वारा आयोजित संत श्री रविदास जयंती पर आज प्रातः 10 बजें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नया बसेरा, कोटरा-सुल्तानाबाद बस्ती में संत श्री रविदास जी के मंदिर पर आरती, पूजन-अर्चना के बाद महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग की चिंता मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती है।


समाज के दीन-हीन दुखियों की सेवा ही हमारा एकमात्र संकल्प है। जिसे पूरा करने के लिए मैं निरंतर सतत् प्रयास कर रहा हूं। गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है जिसका सफल संचालन प्रदेष में हो रहा है। प्रदेष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों को प्रथक से छात्रवृत्ति एवं उच्च षिक्षा के लिए ऋण की गारंटी मध्यप्रदेश सरकार देगी।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किये गये विकासोन्मुखी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य करें। प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर में परिवार से संपर्क करें। मुख्यमंत्री ने नया बसेरा क्षेत्र की गलियों में घूमकर जनसंपर्क किया इस दौरान उनका भव्य स्वागत, आरती उतारी गयी एवं तिलक लगाकर पुष्पवर्षा की गयी।

इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर कृष्णा गौर, बीडीए अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक संजर, प्रदेश सह संवाद प्रमुख संजय कुमार खोचे, सत्यार्थ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, महेष शर्मा, किशन सूर्यवंशी, कौशल्या रजक, मुकेश राय एवं पार्टी के पदाधिकारी, विधायक, पार्षद, जनप्रतिनिधियों ने भी संत श्री रविदास जी को भावांजलि अर्पित की।


कर्म की पूजा होती है, राजा महाराजा या सम्राट की नहीं: तोमर


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने मुरैना में कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने कर्म की उपासना की जिससे उन्हें भक्ति का मार्ग अपने आप सुलभ हो गया। सामाजिक परिवर्तन में देश के संत महापुरूषों का महत्वपूर्ण योगदान है। जब देश में समाज अस्पृष्यता से ग्रसित था। ऊंच-नीच विषमता की खाई गहरी हो रही थी, समाज बिखर रहा था। हताशा के दौर में संत रविदास का प्रादुर्भाव हुआ।

उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना की। कर्म सौन्दर्य का उपदेश दिया और कर्म से भक्ति के मार्ग को प्रशस्त किया। नरेन्द्रसिंह तोमर ने मुरैना में रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित सहभोज में भाग लिया और कहा कि आजादी के बाद यदि सरकार ने संत रविदास, बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महापुरूषों के आदर्षो का अनुकरण किया होता तो आज समाज की स्थिति बेहतर होती, लेकिन कांग्रेस इंसान को भी वोटर के रूप में देखती है जिससे समाज में समता और समरसता के बजाए अलगाववाद और वैमनस्य का विस्तार होता है।


भारतीय जनता पार्टी समतामूलक समाज के विस्तार में विश्वास करती है और आज हम संत रविदास का पूण्य स्मरण करते हुए गौरवान्वित है। पार्टी के प्रदेष महामंत्री लालसिंह आर्य ने भी महान संत को भावांजलि अर्पित की। महाजनसंपर्क अभियान के लिए मुरैना जिले में आज कार्यकर्ताओं के दलों को संकल्प दिलाते हुए नरेन्द्रसिंह तोमर ने गंतव्य के लिए रवाना किया।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रवाद और सामाजिक समरसता कभी रास नहीं आयी। आजादी के बाद जब पं. नेहरू के नेतृत्व में सरकार का गठन हो रहा था, महात्मा गांधी ने जोर देकर नेहरू से कहा था कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर और डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को केन्द्र की सरकार में शामिल करके न केवल सरकार को महिमा मंडित करेंगे अपितु इससे इस सरकार का राष्ट्रीय होना भी प्रमाणित होगा, किंतु कांग्रेस ने हमेशा इन नेताओं को अपमानित किया।

डा. मुखर्जी ने कहा था कि आजाद देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं हो सकते और जम्मू कश्मीर में दो विधानों की व्यवस्था नहीं चल सकती। आज कश्मीर यदि भारत का अंग है तो उसके लिए डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान है।

उन्होंने राष्ट्रवाद से प्रेरित होकर राष्ट्रीय अखण्डता के लिए अपना जीवन बलिदान किया। नरेन्द्रसिंह तोमर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने संत रविदास के आदर्ष को आगे बढ़ाते हुए समतामूलक समाज का नारा दिया था और कहा था कि देष के लिए समता ममता और समरसता चाहिए। राजनैतिक जीवन की सार्थकता गरीब के जीवन को बेहतर बनाने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अंत्योदय को मूलमंत्र मानकर मध्यप्रदेष में सारी योजनाएं गांव, गरीब और किसान को केन्द्र बिन्दु मानकर बनाया है।

भाजपा के लिए सवाल इंसान की गरिमा का है सिर्फ वोट के लिए नहीं। जैसा की कांग्रेस के लिए वोट ही प्रमुख है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कर्म समर्पण से जनसेवा में जुटा है। महाजनसंपर्क अभियान उसकी बानगी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रदेष के सुदूर अंचल में पहुंचेगी और जन-जन के सुख-दुख में भागीदार बनेगी।

जनसंपर्क अभियान का मूल आधार पार्टी का विचार दर्शन घर-घर में पहुंचाना जनोन्मुखी सरकार के नीतियों से आए जनजीवन में परिवर्तन से अवगत होना और यूपीए सरकार की विफलताओं को चैपाल पर उजागर करना है। इस अवसर पर प्रदेष महामंत्री लालसिंह आर्य, जिला अध्यक्ष अनूप भदौरिया, अरूण तोमर, रूस्तम सिंह, मंगलसिंह तोमर, संगठन मंत्री अंबाराम कराडा, विधायक कमलेश सुमन, पूर्व विधायक मुंषीलाल सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सामाजिक समरसता का मध्यप्रदेष में इतिहास बना - सुंदरलाल पटवा


पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने रायसेन जिले के हथियाखेड़ा हरिजन बस्ती में संत रविदास को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और नरेन्द्रसिंह तोमर ने सामाजिक समरसता का नया इतिहास रचा है। प्रदेश के हर मंडल और गांव में संत रविदास का पुण्य स्मरण कर उनके आदर्श पर चलने के लिए प्रेरणा ली जा रही है।


उन्होंने अनुसूचित जाति परिवारों के बीच पहुंचकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आपकी ओर जो हाथ बढ़ाया है आपका आषीर्वाद संगठन को मिलेगा और सेवा का अवसर सुनिष्चित होगा। सुरेन्द्र पटवा, राजेन्द्र अग्रवाल, विषाल ठाकुर, हरविन्द जैन और राधाकृष्ण आडवाणी ने भी संत को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

रायसेन में अंबेडकर भवन और मंगल भवन में आयोजित संत रविदास जयंती पर डा. गौरीशंकर शेजवार ने झब्बुलाल और बीएस अहिरवार का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेष में सामाजिक समरसता के लिए योजनाओं का जो तानाबाना बुना है उसे समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में बेहतरी आयी है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के 25 नवयुवकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बेगमगंज में माता मंदिर टेकरी पर आयोजित समारोह में रामपाल सिंह ने, बरेली उदयपुरा में षिवाजी पटेल, भगवतसिंह पटेल, अजय जैन, शेरसिंह चैधरी ने महान संत को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


महाजनसंपर्क अभियान लोकतांत्रिक भावना की सफल परिणति: कैलाश जोशी


पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद कैलाश जोशी ने भोपाल ग्रामीण जिले के टीलाखेडी ग्राम में संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में 195 पंचायतों में पहंुचने वाले कार्यकर्ताओं के दलों को संबोधित किया और कहा कि संत रविदास ने सेवा धर्म को गौरवान्वित किया। हमे उनके पद चिन्हों पर चलकर सेवा के व्रत को सार्थक करना है।

महाजनसंपर्क अभियान लोकतांत्रिक भावना की सफल परिणति बने इसके लिए  हमें जन जन तक पहुंचकर उनकी भावना से अवगत होना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भक्तपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और बताया कि बैरसिया और कोलार में भी तीन तीन दल जन जन तक पहुंच रहे है और वे 20 दिनों में संपर्क अभियान पूर्ण करेंगे।


महाजनसंपर्क अभियान लोकतांत्रिक भावना की अनूठी अभिव्यक्ति: अरविन्द मेनन


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने इंदौर के गांधी हाल में महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करते हुए इसे भारतीय लोकतंत्र में अनूठा अभियान बताया। इसमें उभय पक्षीय अभिव्यक्ति होगी। कार्यकर्ता पार्टी का विचार-दर्शन, राज्य सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचायेंगे और जनता कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी।

उन्होनें कहा कि कार्यकर्ता आगामी 20 दिनों में घर-घर पहुंचेंगे ओर प्रदेष के राजनैतिक परिदृष्य का जायजा लेकर पार्टी के समर्थन में उत्साहित करेंगे। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पर यूपीए सरकार की विफलताएं भारी पड़ चुकी है। कांग्रेस के हाथ में दुष्प्रचार का ही बदनामशुदा औजार है जिसकी धार मोथली पड़ चुकी है। हमें कांग्रेस को करारा जबाव देना है। प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू माखीजा, नगर जिला अध्यक्ष शंकर लालवानी, वरिष्ठ मंत्री डाॅ.महेन्द्र हार्डिया, विधायक सुदर्षन गुप्ता, महापौर कृष्णमुरारी मोघे एवं मालिनी गौड़ ने भी इस अवसर पर संत श्री रविदास को श्रृद्धासुमन अर्पित किये और बताया कि प्रदेष में एकात्म मानववाद को क्रियान्वित कर समता मूलक समाज की स्थापना में उल्लेखनीय कार्य हुए है।


सामाजिक समरसता का संदेश आज भी प्रासंगिक: सुमित्रा महाजन


भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, सांसद सुमित्रा महाजन ने इंदौर ग्रामीण के सावेंर क्षेत्र में संत श्री रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संत श्री रविदास ने सुषृप्त समाज को नई आषाएं दी और सामाजिक समरसता के विस्तार के लिए प्रयास किये। संत श्री रविदास का सामाजिक समरसता का संदेष आज भी प्रासंगिक है। उन्होनें पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान को भारतीय लोकतंत्र की अभिनव घटना बताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर घर-घर पहुंचेंगे और 20 दिनों में जन-जन से संपर्क करेंगे।


रविदास के समतामूलक समाज की कल्पना मूर्तरूप- रघुनंदन शर्मा


नीमच के पीपली चैक पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में संत श्री रविदास जी को श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए पार्टी के प्रदेष उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने कहा कि प्रदेष में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में अंत्योदय का सफल अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे संत रविदास के समता मूलक समाज के गठन की कल्पना मूर्त रूप ले रही है। इस अवसर पर पार्टी के 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने 20 दिनों तक अनवरत् नीमच जिले के 252 मतदान केन्द्रों तक पहुंचने और जनता से संवाद करने के लिए संकल्पित प्रयास किया। रघनुंदन शर्मा ने टोली प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे प्रदेष सरकार की उपलब्धियां, भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और केन्द्र सरकार की विफलता से जन-जन को अवगत करायें। पार्टी के मदनलाल राठौर, प्रेमसिंह परिहार, दिलीपसिंह परिहार, मनु चैरसिया, संतोष चैपड़ा, विजय वाफना और विनोद नागदा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।


ज्ञान भक्ति और गरीबों के लिए समर्पित था संत रविदास का जीवन: प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी


भिण्ड के भीमनगर में आयोजित संत रविदास जयंती के अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी ने कहा कि संत रविदास का जीवन ज्ञान भक्ति और गरीबों की सेवा के लिए समर्पित था। मन स्वच्छ और पवित्र था। ऐसे ही निर्मल मानस को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेष के 53 हजार मतदान केन्द्रों तक पहंुच रही है। 175 योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और उनके अमल की चैपाल पर समीक्षा की जायेगी। जनसंपर्क अभियान में मध्यप्रदेष सरकार के अंत्योदय कार्यक्रम के बारे मंे भी जन जन को जानकारी दी जायेगी। नरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, मिथलेष, रविसेन जैन ने भी उक्त अवसर पर विचार व्यक्त किए।


कांग्रेस ने समाज की खुशहाली और खेती की प्रगति का मर्म नहीं समझा: वेदप्रकाश शर्मा


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में समाज की खुशहाली और खेती की प्रगति का मर्म नहीं समझ पाती है, इसलिए उसके लिए मध्यप्रदेश बीमारू राज्य बना हुआ है। उन्होनें कहा कि खेती के पहले जुताई और शादी के पहले सगाई होती है। कांग्रेस का इससे कभी कोई सामना नहीं पड़ा।  

इसलिए कांग्रेसी मध्यप्रदेश को मिले कृषि कर्मण अवार्ड को भी न तो पचा पा रहे है और न ही मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र में तरक्की स्वीकार कर पा रहे है। वेदप्रकाश शर्मा ने ग्वालियर जिला नगर के 60 वार्डो के लिए 20-20 कार्यकर्ताओं के दलों को साहित्य देकर रवाना किया। महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ये दल बीस दिन तक जन-जन से संवाद करेंगे और मध्यप्रदेष में 9 वर्षो में हुए प्रगति की जानकारी देंगे एवं यूपीए सरकार की विफलताओं से भी अवगत कराया जायेगा।


उज्जैन में संत श्री रविदास गुरूद्वारा में चरण-पादुका पूजन संपन्न


भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उज्जैन के बृंदावनपुरा स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर संत श्री रविदास के चरण-पादुका का पूजन किया और समाधि पर चादर अर्पित की। वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, डाॅ.सत्यनारायण जटिया, वरिष्ठ मंत्री पारस जैन, बाबूलाल जैन ने संत श्री रविदास जी के आदर्षो को प्रासंगिक बताते हुए श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये।

विक्रम वर्मा ने महाजनसंपर्क अभियान पर रवाना होने वाले कार्यकर्ताओं के दलों को रवाना किया। उन्होनें कहा कि प्रदेष में विकास दर 12 प्रतिषत और कृषि विकास दर 18.91 प्रतिषत अंकित हो चुकी है जिससे मध्यप्रदेष देष में अव्वल राज्य बन गया है। विक्रम वर्मा ने पूर्व में संत श्री रविदास का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उनके बताये आदर्षो को आगे बढ़ाना हमारा सामाजिक सरोकार है।

डा.सत्यनारायण जटिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वर्गो के विकास से ही देष और समाज की प्रगति संभव है। रविदास जी सामाजिक समरसता के संदेष के वाहक थे। सामाजिक समरसता के बिना विकास संभव नहीं है। मध्यप्रदेष में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है। उन्होनें कहा कि हमें यह प्रयास करना है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे।

दतिया में भांडेरी फाटक हरिजन बस्ती में संत रविदास जयंती के अवसर पर महाजनसपंर्क अभियान की शुरूआत कार्यकर्ताओं की टोलियों को रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी की प्रदेष महामंत्री, सांसद माया सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व मंे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेष मंे अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनका लाभ प्रदेष में हर वर्ग की जनता को मिल रहा है। उन्होनें पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे महाजनसंपर्क अभियान के तहत शहर के 36 वार्ड और 78 मतदान केन्द्रों तक घर-घर पहुंचकर प्रदेष सरकार की जनोन्मुखी योजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों तथा केन्द्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराये।


रीवा में चल समारोह के साथ संत रविदास जयंती संपन्न


रीवा में चल समारोह के साथ रविदास जयंती का आयोजन आरंभ हुआ और मानस भवन प्रागंण में आयोजित जनसभा के अवसर पर प्रदेष प्रवक्ता रामेष्वर शर्मा और प्रदेष के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने संत रविदास का पूण्य स्मरण किया। रामेष्वर शर्मा ने कहा कि रविदास जी गंगा के मानस पुत्र थे और उन्होंने अपना जीवन समाज को गंगा की तरह निर्मल बनाने के लिए अर्पित किया। भाजपा सामाजिक समरसता को समाज के निर्माण के लिए संत रविदास के बताए मार्ग पर आगे बढ रही है। इस अवसर पर सहभोज का आयोजन किया गया। जिले के 1572 मतदान केन्द्रों के लिए 117 टोलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रीवा जिले के 19 मंडलों में 40 स्थानों पर रविदास जयंती का समारोह संपन्न हुआ।

प्रहलाद पटेल ने सिवनी मालवा होषंगाबाद में संत रविदास जंयती के अवसर पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है। यह संत रविदास के जीवन का पवित्र संदेष है। उन्होंने सत्संग की महिमा को सार्थक किया। षिक्षा और ज्ञान के अंतर को रेखांकित किया। 636 वर्ष पूर्व जब समाज अस्पृष्यता और अर्मठयता की बेडियों में जकड़ा हुआ था रविदास जी का प्रादुर्भाव हुआ और उन्होंने समाज को संदेष देकर आषा की किरण जगायी। इस अवसर पर पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के लिए कार्यकर्ताओं के दल को प्रहलाद पटेल ने रवाना किया।

जबलपुर ग्रामीण मुख्यालय में सीहोरा वार्ड नं. 1 में संत श्री रविदास जयंती पर महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत करते हुए जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने संत श्री रविदास जी को श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होनें जबलपुर ग्रामीण के अंतर्गत 538 ग्राम पंचायतें, 123 वार्ड एवं 896 मतदान केन्द्रों के लिए कार्यकर्ताओं की टोली को रवाना किया। यहां के सभी 16 मंडलों में महाजनसंपर्क अभियान प्रांरभ हुआ जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेष की भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की विफलता से जन-जन को अवगत करायेंगे। खण्डवा जिले के संत रैदास वार्ड में संत षिरोमणी रविदास जी की जयंती पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई एवं वार्ड में जनसंपर्क कर राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र वर्मा, जिला अध्यक्ष सुभाष कोठारी, राजेष डोंगरे, जयसिंह मण्डलोई सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

खरगौन जिले के आनंद नगर स्थित गरीब बस्ती में महाजनसंपर्क का शुभारंभ किया गया एवं आमजन को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को चन्द्रकांत गुप्ता जी ने संबोधित किया एवं शासन की योजनाओं पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण, पाटीदार, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जिला महामंत्री काषीराम पाटीदार, पूर्व विधायक रायसिंग राठौर, राजेष रावत पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। मंदसौर जिले के रविदास मुल्ला माली चैक से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर मंत्री जगदीष देवड़ा, विधायक यषपाल सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अनिल सियावत, सुषमा आर्य सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अशोकनगर जिले में मुंगावली के हरिजन बस्ती में महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत हुई। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेन्द्रसिंह चैहान, विधायक रावदेषराज सिंह, जगन्नाथ सिंह यादव, भानु सिंह रघुवंषी सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। छिंदवाडा के नगर मंडल अमरवाडा में प्रेमनारायण ठाकुर और राधेलाल डेहरिया ने संत रविदास जयंती पर महान संत के जीवन की घटनाओं का स्मरण करते हुए बताया कि उन्होंने सेवा करते हुए भगवान की प्राप्ति की थी। सेवा और समर्पण का जो उपदेष उन्होंने दिया उसे ग्रहण करके आदर्ष समाज की संरचना की जा सकती है। उन्होंने मध्यप्रदेष सरकार की योजनाओं को जनोन्मुखी बताते हुए कहा कि उनका केन्द्र बिन्दु समाज का अंतिम व्यक्ति है, जिससे साबित होता है कि मध्यप्रदेष में संत रविदास के आदर्षो पर भलीभांति अमल हो रहा है।

पीपरपानी मंडला में संत रविदास जंयती के अवसर पर ग्रामीणों की विषाल जनसभा को संबोधित करते हुए धीरज पटैरिया ने कहा कि संत रविदास ने कर्म की पूजा और साधना का जीवन जिया और उन्होंने ईष्वर प्राप्ति का अवसर पाया। सेवा जीवन की अमूल्य निधि है और जो इसे समझता है उसका जीवन धन्य हो जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सेवा का जो व्रत लिया है उससे गांव, गरीब और किसानों की हालत को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

प्रदेश के सभी संगठनात्मक 55 जिलों के 741 मंडलों में संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाजनसंपर्क अभियान के लिए ढाई लाख कार्यकर्ता कूच कर गए जो 20 मार्च तक जनसंपर्क, चैपाल चर्चा और जनता से संवाद करेंगे। विधायक, सांसद, मंत्री, पार्षद, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की टोलियों का मार्गदर्षन कर रहे है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!