नगमा भोपाल पहुंची, शशिथरूर भी आएंगे

भोपाल। फिल्म अभिनेत्री एवं कांग्रेस नेता नगमा भोपाल पहुंच गईं हैं, अब शशि थरूर का भोपाल आना शेष है। उनके साथ ही यह रविवार भोपाल में सेलेब्रिटीज का संडे हो जाएगा। सनद रहे कि अजय देवगन को विश करने के लिए काजोल पहले से ही भोपाल में हैं।

बागी फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नगमा शनिवार शाम भोपाल पहुंची। वे भोपाल होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में रविवार को आयोजित महिला सशक्तिकरण पर नेशनल कांफ्रेंस कार्यक्रम में भाग लेंगी।


फिल्मी दुनिया व राजनीति के क्षेत्र में अलग मुकाम रखने वाली कांग्रेस पार्टी की प्रचारक नगमा हिंदी फिल्मों के साथ साउथ और भोजपुरी में भी सक्रिय रहीं। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर, अध्यक्षता चेयरपर्सन नेशनल कमिशन फॉर वूमेन ममता शर्मा, विशेष अतिथि चेयर मैन डीवॉय पाटिल ग्रुप के आजिंक्या डीवाय पाटिल शामिल होंगे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!