भोपाल। सेंट्रल एक्साइज ने पारस बिल्डर्स के भोपाल एवं मुम्बई ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई बहुत ही गोपनीय तरीके से की गर्इ्। कार्रवाई कर रहीं टीमों ने कई दस्तावेज एवं अकाउंट्स अपने कंट्रोल में ले लिए हैं परंतु अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
डीजी सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेंस की इंदौर यूनिट की एक टीम ने भोपाल में छापामार कार्रवाई की। यह टीम शुक्रवार सुबह यहां पहुंची और पारस हाउसिंग प्रा. लिमिटेड के एमपी नगर जोन 1 स्थित आफिस एवं पारस लाइफ स्टाइल के अरेरा कालोनी स्थित आफिस पर कार्रवाई की।
छापामार दल ने यहां से कई दस्तावेज एवं अकाउंट्स रिलेटेड बैकअप अपने कंट्रोल में लिया और इन्दौर रवाना हो गया। यह पूरी कार्रवाई बहुत गुपचुप तरीके से की गई। माना जा रहा है कि इन्दौर से मुम्बई छापा मारने गई टीम की कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई थी, इसलिए डिपार्टमेंट ने कोई खुलासा नहीं किया। उम्मीद है सोमवार को इस बारे में विभाग की ओर से अधिकृत जानकारी दी जाएगी।