भोपाल। संयुक्त अध्यापक मोर्चा के तत्वावधान में अध्यापकों की पत्नियों के राजधानी में प्रदर्शन की तैयारियां पूर्ण हो गईं हैं। सोमवार को मध्यप्रदेश के तमाम अध्यापकों की पत्नियां एवं महिला अध्यापक राजधानी में प्रदर्शन करेंगी एवं सीएम से सवाल पूछेंगी कि 9 हजार 250 रुपए में जीवन यापन किया जा सकता है। यदि नहीं किया जा सकता तो अध्यापक संवर्ग की तनख्वाह जीवन यापन करने लायक की जाए।
यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता में अध्यापक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार और संयोजक बृजेश शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर मोर्चा लगातार आंदोलन कर रहा है। मोर्चा के नेता द्वय ने राज्य सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा अपराध सिर्फ इतना है कि हम गरीब, किसान, मजदूर व आदिवासियों के बच्चों को पढ़ाते हैं।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों को अपना छोटा भाई बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब मौन क्यों हैं? वे अधिकारियों को ढाल बनाकर आंदोलन को अराजकता में क्यों ढकेलना चाहते हैं।