भोपाल। अपनी अधीनस्थ महिला कर्मचारी से रिश्वत में एक रात मांगने वाला नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि का डीन फैकल्टी डॉ. आरपीएस बघेल सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ हुई जांच में वो चरित्रहीन पाया गया है।
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि के डीन फैकल्टी डॉ. आरपीएस बघेल पर छेड़छाड़ का आरोप साबित हो गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर डॉ. बघेल को विवि कुलपति ने निलंबित कर उनका स्थानांतरण महु वेटरनरी कॉलेज कर दिया है। वेटरनरी विवि के निर्णय के बाद शासन भी मामले की जांच करेगा।
उल्लेखनीय है कि गत चार साल पहले वेटरनरी कॉलेज जबलपुर की एक महिला कर्मचारी ने डॉ. बघेल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उस दौरान यह कॉलेज जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के अधीन था और डॉ. बघेल महाविद्यालयीन डीन थे। जनेकृविवि कुलपति ने शिकायत मिलने पर जांच कराते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी थी, लेकिन वेटरनरी विवि की स्थापना होने के बाद वेटरनरी सचिव ने इस मामले में अपना दखल दिया और उस रिपोर्ट को खारिज कर दोबारा जांच के आदेश कुलपति डॉ. गोविन्द प्रसाद मिश्र को दिए।
आदेश में यह स्पष्ट किया गया था कि पहली बार की गई जांच में कोई भी महिला जांचकर्ता शामिल नहीं थी, इसलिए इस बार जांच कमेटी में महिलाओं को जरूर शामिल किया जाए। जांच रिपोर्ट में डॉ. आरपीएस बघेल दोषी पाए गए हैं। उसी आधार पर उनका निलंबन कर उनका स्थानांतरण महु वेटरनरी कॉलेज कर दिया है। रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।
---------------
कुछ भी हो मैं छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकता, यह दूसरों के लिये भी एक सबक होगा।
डॉ. गोविन्द प्रसाद मिश्र
कुलपति वेटरनरी विवि