भोपाल। संयुक्त अध्यापक मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे आमरण अनशन के तीसरे दिन राजधानी में आमरण अनशन पर बैठे संयोजक ब्रजेश शर्मा की तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
समान काम समान वेतन एवं शिक्षा विभाग में संविलियन की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त अध्यापक मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार एवं संयोजक ब्रजेश शर्मा का अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा, परंतु शाम करीब 6 बजे संयोजक ब्रजेश शर्मा का स्वास्थ्य खराब हो गया।
एसडीएम भोपाल के निर्देश पर उन्हें जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।