भोपाल। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के दौरान आज सीएम को सतवास में आंदोलित अध्यापकों का सामना करना पड़ा। अध्यापकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया एवं काले झण्डे भी दिखाए। बाद में सीएम ने विधायक दीपक जोशी को इस मामले में बात करने के लिए अधिकृत किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान को आज उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के दौरान सतवास में आंदोलित संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों ने उन्हें घेर लिया। आंदोलनकारी इस मामले में सीएम से उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे थे।
सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले में आंदोलनकारियों से बात करने के लिए पूर्व विधायक कैलाश जोशी के सुपुत्र एवं विधायक दीपक जोशी को अधिकृत किया। श्री जोशी ने प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार से फोन पर बात की एवं बुधवार का दिन चर्चा के लिए निर्धारित किया गया।