भोपाल। बीते रोज लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में धरे गए भ्रष्ट आईएफएस अधिकारी बीके सिंह को उनकी वर्तमान पोजीशन से हटा दिया गया है। सरकार ने उन्हें भोपाल बुला लिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार आईएफएस बीके सिंह को उज्जैन से हटाकर भोपाल में लघु वनोपज संघ का कार्यपालन निदेशक बनाया गया है।
सनद रहे कि बुधवार को तड़के शुरू हुई लोकायुक्त की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी थी और बीके सिंह के लॉकर्स से सोना चांदी सहित तमाम राज उगलने का क्रम जारी था। लोकायुक्त की यह जांच लम्बी चलने की उम्मीद है परंतु प्राथमिक कार्रवाई के दौरान ही यह स्पष्ट हो गया है कि बीके सिंह के पास आय से अत्याधिक संपत्ति है और निश्चित रूप से यह भ्रष्टाचार की कमाई है।