भोपाल। गोवा एक्सप्रेस में दिल्ली से ग्वालियर आ रही एक ईवेंट मैनेजर युवती के साथ रेल में लगातार तीन घंटे तक चार युवक अश्लील हरकतें करते रहे, फिर सामान लेकर भाग गए। जब युवती रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो उसे आगरा जाने की सलाह दी। जब वो आगरा पहुंची तो पूरी रात पुलिसवाले उसके सामने शराब पीते रहे और मजाक उड़ाते रहे।
हजीरा निवासी ज्योति राजपूत शादी समारोह मे शामिल होने के लिए मंगलवार को गोवा एक्सप्रेस से ग्वालियर आ रही थीं। वे ईवेंट मैनेजर हैं। पूरे वाकये की शुरुआत निजामुद्दीन स्टेशन से हुई। ज्योति जब महिला कोच में पहुंचीं वहां पहले से चार युवक बैठे थे। सीट न मिलने पर ज्योति ने उन युवकों से उठने के लिए कहा तो वे उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस बीच ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और युवकों ने ज्योति को परेशान करना जारी रखा।
युवकों की हरकतें देख अन्य महिला यात्री भी सहम गईं। मथुरा स्टेशन पर ज्योति ने उतरने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने उन्हें उतरने नहीं दिया। आगरा स्टेशन से जब ट्रेन चलने लगी तभी युवक उनका बैग लेकर बाहर कूदकर भाग निकले। बैग में कपड़े, जेवर, एटीएम कार्ड, पर्स आदि रखे थे। ट्रेन शाम 7.30 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंची।
ज्योति जीआरपी थाना पहुंची तो पुलिस ने मामला जीरो पर कायम करने की बात कही। ज्योति इसके लिए तैयार नहीं थीं। वे पुलिसकर्मियों को आवेदन देने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस से फिर आगरा रवाना हो गईं। वहां जीआरपी कर्मियों ने उन्हें रात भर थाने में बिठाए रखा। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर वे पैसेंजर से ग्वालियर वापस आ गईं।
कहीं नहीं हुई चेकिंग : महिला कोच में ट्रेन गार्ड, जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ को सभी प्रमुख स्टेशनों पर चेकिंग करने के निर्देश हैं। इसके बावजूद मथुरा व आगरा स्टेशनों पर इस कोच में चेकिंग नहीं की गई। यदि चेकिंग की जाती तो छेडख़ानी करने वाले युवक पकड़ लिए जाते।
---------------------
॥फरियादी रात को आई थी। उन्हें सीसीटीवी के फुटेज भी दिखाए गए। उनसे स्वयं हस्तलिखित रिपोर्ट लिखकर प्रकरण दर्ज कराने को कहा, लेकिन वह परिजन व वकील के साथ आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कह कर चली गई।
अनिल कुमार, थाना प्रभारी, जीआरपी आगरा
--------------------
॥महिला शिकायत लेकर आई थीं। मामला आगरा का है। हम कायमी करने को तैयार थे, लेकिन उन्होंने जीरो पर कायमी कराने से इनकार कर दिया। वे ट्रेन में ड्यूटी दे रहे स्टाफ पर कार्रवाई की बात कह रही थीं।
आरबीएस विमल, थाना प्रभारी जीआरपी, ग्वालियर
वो थाने में शराब पीकर मेरा मजाक उड़ाते रहे
पीड़िता ने बताया कि मैं ग्वालियर के लिए गोवा एक्सप्रेस के महिला कोच में सवार हुई। ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही युवक छेड़छाड़ करने लगे। मेरे साथ अश्लील हरकतें भी कीं। यह सिलसिला तीन घंटे तक चलता रहा। आगरा स्टेशन से ट्रेन चलते ही चारों युवक मेरा सामान छीनने के बाद कूदकर भाग गए। मैंने आगरा स्टेशन पर दो बार चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। फिर मैंने ग्वालियर आकर जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को अपनी व्यथा सुनाई तो उन्होंने मेरा आवेदन लेकर आगरा जाने की सलाह दी। इसके बाद मैं अकेली रात लगभग दस बजे आगरा पहुंची। वहां जीआरपी कर्मियों ने रात भर मुझे थाने में बैठाए रखा। वे मेरे सामने शराब पीकर मेरा मजाक उड़ाते रहे। मैं रो-रोकर अपनी व्यथा उन्हें बता रही थी। सुनवाई न होने पर मैं वापस ग्वालियर आ गई।