भोपाल। भोज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आनंद कांबले पर रेप का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने केम्पस में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि रेप का आरोप सही पाया गया तो मुंहकाला कर देंगे।
राजधानी स्थित भोज यूनिवर्सिटी का केम्पस आज एबीव्हीपी के हंगामे से गूंज उठा। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आनंद कांबले पर रेप का आरोप लगने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कांबले के कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट तौर पर रजिस्ट्रार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन पर रेप का आरोप साबित हो जाता है, तो उनका मुंह काला करके उन्हें प्रदेश से बाहर कर दिया जाएगा।
इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने उनसे लिखित में लिया है कि उन्होंने रेप नहीं किया है। एबीवीपी के करीब पचास कार्यकर्ता गुरूवार को भोज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में रजिस्ट्रार पहले से ही मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने कांबले के सामने रखा टेबल हटा दिया इसके बाद कार्यकर्ता जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। थोड़ी ही देर में कार्यकर्ताओं ने कांबले को जमीन पर बैठा लिया।