भोपाल। मध्यप्रदेश के पुनर्वास आयुक्त अजीत केसरी को वर्तमान पोजीशन के अलावा दो अन्य प्रभार भी मिल गए हैं। राज्य शासन ने इस हेतु आज आदेश जारी कर दिए।
राज्य शासन ने पुनर्वास आयुक्त तथा पदेन सचिव राजस्व श्री अजीत केसरी को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ नियंत्रक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री तथा प्रमुख राजस्व आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज इस आशय के आदेश जारी किये हैं।