भोपाल। लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट आफ सांइस एण्ड टेक्नोलाजी, भोपाल में एनालिटिकल टेक्नोलोजी लिमिटेड, बड़ोदा, गुजरात द्वारा ओपन कैम्पस सलेक्शन आयोजित किया गया। कैम्पस सलेक्शन में लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट के अलावा अन्य संस्थानों के कुल 150 छात्रों ने भाग लिया।
ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के बाद 18 छात्रों का चयन किया गया। चयन कंपनी के एचआर श्री हार्दिक पंचाल द्वारा किया गया | चयनित छात्र-छात्राओं को कंपनी द्वारा 1.80 लाख का पैकेज दिया जायेगा। चयनित छात्र - छात्राओं को संस्थान के चेयरमेन श्री ओ.पी. बंसल ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी ।