भोपाल। 'बिग बी' के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन गुरूवार को पूर्वाह्न विमान द्वारा अपने ससुराल यानी भोपाल पहुंचे। अमिताभ के साथ जया बच्चन, पुत्र अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और पोती आराध्या भी आई हैं।
गौरतलब है कि भोपाल में इन दिनों 'चक्रव्यूह' फिल्म की शूटिंग हो रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन की भी भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग दो माह चलने की संभावना है। इसी शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ दो माह ससुराल में ही रहेंगे। अमिताभ, विमानतल से ससुराल के लिए रवाना हो गए। विमानतल पर बिग बी को देखने प्रशंसकों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी।