छापामार कार्रवाई: अनूपपुर वेयरहाउस में उतर रहा है घटिया चावल

अनूपपुर/ यहां के वेयरहाउस में घटिया चावल का स्टोरेज लगातार जारी है। मीडिया द्वारा मामला उठाने पर कार्रवाई होती है और फिर वही पुराना ढर्रा शुरू हो जाता है। गुरूवार को भी मीडिया की सक्रियता के चलते वेयरहाउस में उतर रहा घटिया चावल रोका गया, परंतु सवाल यह है कि मीडिया कब तक चौकीदारी करती रहेगी। प्रशासन सख्त कदम क्यों नहीं उठा रहा।

नागरिक आपूर्ति निगम का माल मिलर से लेकर आते हैं और वे वेयर हाउस में मनमर्जी के मुताबिक खाली करा लेते हैं। कहते हैं कि हाथी का दांत दिखाने को और होता है और खाने का और ही यहां भी कुछ ऐसा ही हाल चल रहा है।

अनूपपुर के वेयर हाउस में मिलर जो चॉवल भेजते हैं उसमें दिखाने की क्वॉलिटी कुछ और होती है और जो चावल वेयर हाउस के अंदर जाता है वह इतना घटिया स्तर का होता है कि उसे इंसान क्या जानवर भी खाने से इंकार कर देगा। मिलर और वेयर हाउस के प्रबंधक की सांठ-गांठ से अनूपपुर के वेयर हाउस में इन दिनों भर्रेशाही का आलम व्याप्त है।


लंबे अरसे से अनूपपुर के वेयर हाउस में गडबडी किये जाने की शिकायतें आ रही हैं। समय-समय पर जब मीडिया के लोग पहुंच जाते हैं तो इनकी कारगुजारियों का काला चिट्ठा अपने आप खुल जाता है। लगातार दो दिनों से मीडिया के दबाव में आकर वेयर हाउस के प्रबंधक को मजबूरन अमलई के मिलर कृष्णा की दो गाडी वापस करनी पडी।

गुरूवार के दिन भी कृष्णा मिलर की गाडी खाली हो रही थी कि मीडिया के लोग पहुंच गये और वहां पर उतर रहा घटिया स्तर का चावल देखा तो वेयर हाउस के प्रबंधक हैरत में पड गये तथा उतर रहे चॉवल को रूकवा दिया। कुल मिलाकर यह बात साफ हो गयी कि यहां पर बडे पैमाने पर भर्रेशाही चल रही है, अब हर समय तो मीडिया के लोग मौजूद तो नहीं रहेंगे और ऐसे घूंसखोर वेयर हाउस के प्रबंधक मौका पाते ही बिना नागरिक आपूर्ति को बताये ही सडे-गले चॉवल गोदाम के अंदर करने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते।


मुरारी पर मेहबानी क्यों


वेयर हाउस में चॉवल की सबसे अधिक गाडियां कृष्णा राइस मिलर की खाली हो रही हैं। मुरारी पर वेयर हाउस के प्रबंधक इतना मेहरबान क्यों हैं यह तो वही बता सकते हैं पर जो बातें चौराहों में चर्चा का विषय बनी हुई है वह यह है कि दोनों ही एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, तभी तो मुरारी का चॉवल आते ही वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक के चेहरे पर मुस्कान खिल जाती है। और बिना जांच किये ही चॉवल को गोदाम के अंदर भर दिया जाता है। मौजूदा समय में रखे गये चॉवल की यदि सूक्ष्म जांच कराई जाये तो कई चौंकाने वाले तथ्य खुलकर सामने आ सकते हैं। यहां पर शासन को बडे पैमाने पर चूना लगाया गया है।


क्या है नियम


मिलर से कोई भी चॉवल यदि वेयर हाउस के अंदर आता है तो वह चॉवल वेयर हाउस गोदाम के अंदर जाने से पहले पूरे चॉवल की जांच होनी चाहिये, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है नागरिक आपूर्ति विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगती और चॉवल की गाडियां सीधे खाली हो रही हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है इस माह के अंदर 4 ट्रक चॉवल केवल कृष्णा राइसमिलर का वापस किया गया वह भी तब वापस हुआ जब मीडिया ने रंगों हांथ घटिया चॉवल खाली कराते हुये धर दबोचा। यहां पर सबसे बडी बात यह है कि जो चॉवल वापस किया गया उसका कोई लिखित में जानकारी नहीं दी गयी।


क्यों सड जाता है चॉवल


वेयर हाउस में रखे चॉवल कुछ ही दिनों में क्यों सड़ जाता है यह बात अब लोगों के समझ में आने लगी है। राइसमिलर और वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक मिलीभगत कर नये चॉवल के स्थान पर सडे-गले पुराने चॉवल जब वेयर हाउस के अंदर जमा करेंगे तो वह चॉवल कितना दिन टिकेगा। पिछले वर्ष कृष्णा राइसमिलर का लगभग 12 हजार बोरी चॉवल जैतहरी विपणन संघ के गोदाम में सड़ गया था, जिसकी जांच हुई पर नतीजा वही ढांक का तीन पात। कुल मिलाकर शासन से मोटी रकम भी ली जा रही है और शासन के गोदाम में घटिया स्तर का माल भी भरा जा रहा है।


चप्पे-चप्पे पर चालाकी


अनूपपुर जिले के अंदर सबसे अधिक चॉवल की सप्लाई कृष्णा राइसमिलर द्वारा की जाती है। कोतमा, जैतहरी के साथ राजेन्द्रग्राम में भी इन्हीं का चॉवल गोदामों में जाता है। उक्त राइसमिलर चप्पे-चप्पे पर अपनी चालाकी दिखाने से बाज नहीं आता है। जब इनकी गाडियां गोदाम में खाली होने के लिये आती है तो ट्रक में लदी चॉवल की बाहर की बोरियों में जो छल्ली लगी होती है उनमें अच्छे किस्म का चॉवल भरा होता है। और उसी चॉवल को दिखाकर बाकी अंदर रखे घटिया स्तर का चॉवल चंद मिनटों में खाली कर दिया जाता है। इतने बडे पैमाने पर चल रही भर्रेशाही पर कोई भी प्रशासनिक अमला देखने वाला नहीं है। जब जिला मुख्यालय में इस तरह के खेल खेले जा रहे है तो कोतमा, जैतहरी, राजेन्द्रग्राम में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

इनका कहना है
हमारी जानकारी में यदि खराब चॉवल आता है तो उस गाडी को हम वापस करा देते हैं।
वाय.के.त्रिपाठी
शाखा प्रबंधक, वेयर हाउस अनूपपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!