बरखा आर नाग/बालाघाट। भाजपा नेता एवं पूर्व नपं अध्यक्ष सुनील जैन के छोटे भाई बंटी जैन के साथ पंवार समाज के एक व्यक्ति द्वारा हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पंवार समाज ने आज कटंगी थाने का घेराव किया एवं जैन समाज के प्रति अपशब्द कहे, बदले में जैन समाज ने भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिल जैन का छोटा भाई बंटी जैन जिसकी तुमसर रोड पर मोटर पार्टस की दुकान है वह दिनांक 20-02-2013 शाम 4 बजे अपनी दुकान पर थे, उनकी किसी बात पर ग्राम देवधाना निवासी तेजलाल परिहार से विवाद हुआ हुआ । दोनो के बीच गाली गलोच हुई और बात इतनी बढ गई कि दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की जाने की बात सामने आई।
इस विवाद में तेजलाल परिहार पैर टूटने की बात सामने आई जिसे सामूदायिक स्वास्थ केंद्र कटंगी एवं जिला चिकित्सालय बालाघाट लाया गया बाद में मेंडिकल कालेज जबलपुर रिफर कर दिया गया। तेजलाल परिहार के पक्ष में पवार समाज ने आज दिनांक 22-2-2013 को एक रैली निकालकर कटंगी थाने का घेराव किया एवं एसडीओपी कटंगी एवं तहसीलदार को बंटी जैन को अतिशीघ्र गिरफतारी हेतू ज्ञापन सौपा।
इसी रैली में जैन समाज के खिलाफ आपत्तीजनक बाते कही गई । बाद में कटंगी के अन्य सभी समाज ने मिलकर पवार समाज के उन लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्व कर गिरफतारी हेतू ज्ञापन सौपा ।