भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि संजीव सक्सेना के नेतृत्व में आंबेडकर नगर के रहवासियों ने कैंडल मार्च निकाल कर मासूम काजल को श्रद्धांजलि दी।
आंबेडकर नगर चोराहे से चल कर यह मार्च गीतांजली चोराहे पर पहुचा जहाँ लोगों ने चन्द्र शेकर आजाद के प्रतिभा के सामने मोमबत्तियां जला कर मासूम काजल की आत्मा की शांति के लिए प्राथना की। और हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि संजीव सक्सेना के नेतृत्व में निकली गयी इस रेली में अभिषेख शर्मा, राहुल जाधव, अनिल जाधव और रीता डे शामिल थी।