पंक्चर की दुकान चलाने वाले भाजपाई करोड़पति कैसे हो गए

सिवनी मालवा। भाजपा सरकार अलीबाबा चालीस चोर की तरह काम कर रही हे इनके दर्जनों मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के केस चल रहै है मध्यप्रदेश में बेटियां सुरक्षित नही है मुख्यमंत्री मात्र नौटंकी कर रहे हैं, वरना पंचर की दुकान चलाने वाले भाजपाई करोड़पति कैसे हो गए। 

उक्त आरोप कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने अधिकार पद यात्रा के समापन अवसर पर स्थानीय जयस्तम्भ चौक पर आमसभा को सम्बोधित करते हुए लगाए। उन्होंने आवेशित होकर कहा कि हजारों किसान आत्महत्या कर रहे है जबकि मध्यप्रदेश सरकार कह रही है हम चौबीस धन्टे बिजली दे रहे है उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री अपनी फोटो छपवा रहे हैं


भ्रष्ट अधिकारी कमाते हैं तो हिस्सा भाजपा को मिलता है


प्रधानमंत्री की योजनाओं को मुख्यमंत्री की योजना बता रहे हैं। श्री भूरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचारी सरकार है प्रदेश में वन विभाग का अफसर करोडें कमाता है तो उसका हिस्सा इनके पास भी जाता है कल तक भाजपा का आदमी पान एवं पंचर की दुकान लगाता था आज मंहगी गाडिय़ों में कैसे धूम रहा है यह सौचने का बिषय है।


हमने ज्यादा फूट भाजपा में है 


मध्यप्रदेश में उन्होंने निष्क्रिय कांग्रेसियों को लताड और टिप्पड़ी करते हुए कहा कि भाजपा अफवाह उड़ाती है कांग्रेस में फूट है परन्तु हकीकत में हमसे ज्यादा भाजपा में फूट है. श्रीभूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारी मां है जो मां के साथ गद्दारी करेगा उसे धक्के मारकर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। 


मैने एक आवाज पर मंत्रीपद त्यागा


कांग्रेस पार्टी एक है उसमें कोई गुट नही है. उन्होंने गांधी परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांधी परिवार ने सम्पूर्ण रूप से पार्टी के लिए त्याग किया है मुझे हमारी नेता सोनिया गांधी ने आदेश दिया कि मध्यप्रदेश में हालत खराब है आप मध्यप्रदेश जाईये मेंने उनके आदेश का पालन करते हुए मंत्रीपद त्याग कर आप लोगों के बीच में आया हूँ। 


नर्मदा जी में धकेल दो भाजपा को 


अब समय आ गया है भाजपा सरकार को नर्मदा जी में धकेल दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम सब एक है, यदि हम सब एक है तो कांग्रेस पार्टी मजबूत है अब समय आ गया है घर से बाहर निकलकर सक्रिय रूप से मेहनत करना होगा घर में बैठे बैठे नेता नही बना जाता कार्य करना पड़ता है। 


गद्दारों को बख्शा नहीं जाएगा 


उन्होंने छोटे कार्यकर्ताओं को आगे आने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा कि हमारा कार्यकर्ता ही नेता है.जो निष्क्रिय होकर घर के अंदर बैठे है और पार्टी के साथ अप्रत्यक्ष रूप से दगा कर भाजपा को फायदा पहुंचाकर खुद का हित साध रहे है  उन्हें बख्शा नही जाएगा मेंने 35 साल से पार्टी की सेवा की है और आज भी सेबा कर रहा हूँ हमारे लिए पार्टी और पार्टी की नेता ही सर्वोपरी है. 


आरएसएस हिटलर की वंशज है


उन्होंने भाजपा एवं आरएसएस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि हमारे राष्टपिता महात्मागांधी की हत्या करने वाला आरएसएस सदस्य नाथूराम गोडसे था. आरएसएस हिटलर की वंशज है भाजपा भ्रष्टाचारियों की सरकार है इसके मंत्रियो पर भ्रष्टाचार के केश चल रहे है जव केन्द्र सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल में डाल रही है तो मघ्यप्रदेश सरकार यह काम क्यों नही कर रही है?

कांग्रेस की आमसभा में  मीडिया प्रभारी मानक अगवाल एवं सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने भी भाजपा  सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए केन्द्र सरकार की प्रशंसा की.

आमसभा को पार्टी के बरिष्ठ नेता हरवंशसिंह के प्रतिनिधी के रूप में उनके पुत्र ने भी सम्बोधित कर भाजपा सरकार के कार्यो की आलोचना की. सभा को मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने युबाओं को प्रेरित करते हुए सम्बोधित किया. प्रतिभा रधुबंशी , मनीष राय, जितेन्द्र सौलंकी, मुकेश पटेल आदि ने भी सम्बोधित किया. संचालन जिला जनपद सदस्य दिनेश शर्मा एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश रधुवंशी ने माना. 

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का पुप्पमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत  किया. इस अवसर पर सैंकडों महिला पुरूष कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!