संयुक्त अध्यापक मोर्चा ने एमएलए रेस्टहाउस जाकर घेरा विधायकों को

shailendra gupta
भोपाल। राजधानी में अध्यापक संयुक्त मोर्चा का विधायकों को घेराव कार्यक्रम औपचारिकता बनकर रह गया। महज एक दर्जन के आसपास अध्यापकों ने एमएलए रेस्टहाउस एवं विधायकों के निवास पर जाकर घेराव की औपचारिकता पूरी की, जबकि मध्यप्रदेश के कई दूसरे इलाकों में विधायकों के बजाए मौसम ने ही विधायकों का घेर लिया। वो दिनभर घरों में दुबके रहे।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा का विधायकों एवं मंत्रियों को घेरने के आंदोलन पर आज मौसम ने जबर्दस्त हमला किया। राजधानी में तो मुरलीधर पाटीदार के साथ कोई एक दर्जन अध्यापक ही नजर आए। वो एमएलए रेस्टहाउस गए, विधायकों के निवास पर भी पहुंचे और बसंत पंचमी के अवसर पर घेराव की औपचारिकता पूरी कर वापस लौट गए।

मध्यप्रदेश के कई दूसरे इलाकों में भी मौसम ने अध्यापकों एवं विधायकों दोनों को ही अपने अपने स्थानों पर घेर डाला। न तो अध्यापक विधायकों को घेरने निकल पाए और न ही विधायकों ने लम्बी दूरी के दौरे करने का मन बनाया।

सीएम शिवराज सिंह ने भी मौसम के चलते अपने तमाम दौरे रद्द कर दिए। वो दिनभर राजधानी में ही रहे परंतु अध्यापकों की ओर से उनके पास तक अपनी बात पहुंचाने की कोई ​कोशिश आज नहीं की गई। सरकार की ओर से भी अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!