भोपाल। विदिशा में 17 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भोपाल के पूर्व महापौर सुनील सूद ने विदिशा में डेरा डाल दिया है। सूद ने लटेरी, सिरोंज, बासौदा में गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
सूद शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे विदिशा की अग्रवाल धर्मशाला में बैठक को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे एक बजे बासौदा, 3 बजे गुलाबगंज में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ग्यारसपुर होते हुए विदिशा पहुंच जाएंगे। सम्मेलन होने तक सूद विदिशा में ही रहेंगे।
सनद रहे कि पीसीसी ने तय किया है कि इस सम्मेलन में पांच जिलों के 2 लाख कांग्रेसियों को एकत्रित कर शिवराज सिंह चौहान की कर्मस्थली एवं सुषमा स्वराज के निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की ताकत का अहसास कराया जाएगा एवं यह सम्मेलन इससे पहले हुए सभी सम्मेलनों ने ज्यादा धमाकेदार होगा।