भोपाल में रेल कर्मचारियों का केंडल मार्च, विदिशा में प्रदर्शनकारियों की आपात मीटिंग

भोपाल। गुलाबगंज रेलवे स्टेशन आगजनी मामले में इधर भोपाल में रेलवे कर्मचारियों ने केंडल मार्च निकालकर एक बार फिर विरोध जताया तो उधर विदिशा में इस मामले में अपनी अगली रणनीति की तैयारी के लिए विदिशा में एक गोपनीय आपात मीटिंग का आयोजन किया गया। रेल कर्मचारियों का कहना है कि हमें सुरक्षा दो, नागरिकों का कहना है कि स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनवाओ, मामला वापस लो।

इधर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुनील वी आर्य बुधवार को भोपाल पहुंचे और घायल स्टेशन मास्टर के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद मुख्यसचिव से भी मिले। पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे की अगुवाई में कर्मचारियों ने बुधवार को रैली निकाली और मोमबत्ती जलाकर मृत रेलकर्मचारी भगवान दास अहिरवार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पांडे ने आग लगाने के दोषियों को जल्द गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाने की मांग की।

गौरतलब होगा कि, गुलाबगंज स्टेशन पर यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए पटरियों को पार करना पड़ता है। ऐसे में बीते कई सालों से फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग चली आ रही है। इसके लिए धरना देकर कई बार ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं।

चूंकि इस क्षेत्र की सांसद लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष सुषमा स्वराज हैं अत: ग्रामीण उनसे संपर्क बनाकर अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया आने के बाद ही अगला कदम तय किया जाएगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!