मध्यप्रदेश में बन रहीं हैं देश की सबसे हाईटेक एम्बूलेंस, आपरेशन भी हो जाएगा एम्बूलेंस में

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों ऐसी एम्बूलेंस तैयार की जा रहीं हैं जो न केवल मरीजों के परिवहन के काम आएंगी बल्कि वो एक चलता फिरता मिनी हॉस्पिटल होगा। ये छोटा तो होगा लेकिन होगा बहुत पॉवरफुल। इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया के डॉक्टरों को एम्बूलेंस में ही आनलाइन विजिट करा दी जाएगी और आपरेशन भी एम्बूलेंस में ही हो जाएगा।

पीथमपुर में एक निजी कंपनी द्वारा तैयार की गई एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भोपाल सहित प्रदेश के तकरीबन सभी बड़े शहरों में उपलब्ध कराई जाएंगी। राजधानी को करीब आधा दर्जन एम्बुलेंस मिलने की उम्मीद है। नई एम्बुलेंस, केंद्रीय सड़क एवं राज्यमार्ग मंत्रालय और एम्स दिल्ली के प्रस्ताव पर तैयार की गई है। निर्माता कंपनी के मुताबिक इस एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में जहां जीपीएस और जीपीआरएस की सुविधा होगी, वहीं इसमें लाइव आपरेशन भी किया जा सकेगा।

सबसे खास बात यह है कि सड़क पर एम्बुलेंस खराब हो जाने पर इसके मेडिकल चेंबर को दूसरे चेचिस पर फिट किया जा सकता है। इसे लोहे की जगह फोम और एल्युमिनियम से तैयार किया गया है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है।

लाइव कंसल्ट सुविधा

एम्बुलेंस में जीपीआरएस के माध्यम से एम्बुलेंस में चल रही गतिविधियों को विश्व में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से देखा जा सकता है। साथ ही डॉक्टर इसमें बैठे-बैठे ही मरीज की केस हिस्ट्री और डाटा विदेश के डॉक्टर को दिखा सकता है और लाइव कंसल्ट भी कर सकता है। इसमें कॉर्डलेस मॉनीटर लगाया गया है। इससे मरीज पल्स रेट, हार्टबीट के साथ पूरी जानकारी मरीज को चेंबर से बाहर निकाले बिना संबंधित डॉक्टर को दिखाई जा सकती है।

कुल मिलाकर यह कि यदि आपकी हालत खराब हो गई है तो एक हाईटेक मिनि हॉस्प्टल चलकर आपके घर आएगा, इलाज करेगा और लौट जाएगा।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!