भोपाल। होटल इंडस्ट्री में मध्यप्रदेश का बड़ा नाम होटल सयाजी अब अमेरिकी बंधन से मुक्त हो गया है। धनानी परिवार ने अमेरिकी कंपनी के पास मौजूद तमाम शेयर खरीद लिए हैं और इसी के साथ एक बार फिर सयाजी का जलवा बिखरने की उम्मीद की जा रही है।
सनद रहे कि धनानी परिवार के मुखिया साजिद धनानी की मृत्यु के बाद भारत में सयाजी समूह की साख तेजी से गिरी थी। इस कंपनी के शेयर होल्डर्स को समूह के डूब जाने का खतरा था और उन्होंने औने पौने दामों पर धड़ाधड़ अपने शेयर बेच डाले। इस बिक्री के बाद सयाजी की शेयर वेल्यू भी बाजार में बहुत कम हो गई थी, परंतु धनानी परिवार ने एक बार फिर अपने मजबूत होने का दावा पेश कर दिया।
बताया जा रहा है कि धनानी परिवार ने अमेरिका की कंपनी क्लियरवाटर कैपिटल पार्टनर्स के पास मौजूद 47.16 प्रतिशत शेयर प्रीमियम देकर खरीद लिए हैं और इसी के साथ धनानी परिवार सयाजी समूह का एक मात्र सबसे बड़ा शेयर होल्डर हो गया है।
साजिद धनानी के स्वर्गवास के बाद धनानी परिवार का यह कदम सयाजी समूह को तेजी से आगे बढ़ाने वाला साबित होगा। सनद रहे कि सयाजी समूह के इन्दौर के अलावा पुणे एवं वडोदरा गुजरात में भी लक्झरी होटल्स हैं।