भोपाल। भाजपा के प्रदेश महामंत्री नंदकुमार चौहान ने कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र दिया है कि यदि कहीं विकास कार्य नहीं हुआ, हालात खराब हैं और जनता सवाल करे तो पतली गली से निकल लो। श्री चौहान इन्दौर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे थे।
इन्दौर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान प्रदेश महामंत्री नंदकुमार चौहान ने कार्यकर्ताओं को वार्डों का पालक बनाया और निर्देशित किया कि मिशन 2013 के लिए जनसंपर्क में जुट जाएं। अपने अपने वार्डों से भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी पालकों की होगी।
इस उद्बोधन के बाद एक कार्यकर्ता से खड़े होकर सवाल किया कि जिन वार्डों में भाजपा नहीं जीती थी, वहां विकास कार्य भी नहीं कराए गए हैं। ऐसे में यदि जनसंपर्क के लिए जाएंगे और लोग सवाल पूछेंगे तो क्या जवाब दें। इस पर नंदकुमार चौहान ने उन्हें मूलमंत्र सुझाया कि जब भी ऐसे हालात बनें, पतली गली से निकल लो। यह सुनते ही मीटिंग में सन्नाटा खिंच गया।
कार्यकर्ताओं के चेहरे देखते ही चौहान समझ गए कि प्रतिक्रिया क्या आने वाली है तो उन्होंने जोड़ा कि जनता को बताओ कि आपने भाजपा को नहीं जिताया था, इसलिए विकास के काम नहीं हुए। अब भाजपा को जिताओ तो हम विकास करा देंगे।
क्या आप भाजपा के महामंत्री द्वारा दिए गए इस टिप्स से संतुष्ट हैं। कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में शेयर करें।