भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री चिटनीस ने विधानसभा में कहा कि गुरुजियों को संविदा शिक्षक वर्ग तीन बनाने के बीएड और डीएड प्रशिक्षण पत्रोंपाधिधारियों को अंको का लाभ देने के मामले में शेष रह गए प्रकरणों पर राज्य शासन सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा।
चिटनीस ने प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य डॉ. निशिथ पटेल के सवाल के जवाब में कहा कि राज्य शासन ने गुरुजियों को संविदा शिक्षक वर्ग तीन बनाने के लिए 2008 में पात्रता परीक्षा आयोजित की थी।
इसमें उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक की कमी को दूर करने के लिए बीएड और डीएड प्रशिक्षण पत्रोपाधिधारी होने का लाभ गुरुजियों को नहीं दिया गया। इसलिए अनुत्तीर्ण गुरुजियों को इसका लाभ देने पर विचार नहीं किया जा रहा है। चिटनीस ने कहा कि राज्य शासन इस संवेदनशील मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।