भोपाल। हिंदूवादी नेता नवलकिशोर शर्मा को धार की जिला अदालत ने 22 फरवरी तक जेल भेजने का आदेश दिया है। भोजशाला विवाद के चलते इंदौर में गिरफ्तार किया था। शर्मा को स्वास्थ्य कारणों से इंदौर के एमवाय अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां से आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनके भूमिगत होने की बात कही जा रही थी।
शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने आज सुबह उनसे मिलने की पेशकश की थी, जिसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गायब कर दिया था, इस पर शंकराचार्य ने उन्हें गायब करने का आरोप लगाया था। इस बीच शंकराचार्य उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंच गए हैं, जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें शाम को धार पहुंचना है।