गुना। थाना अंतर्गत ग्राम पाटन में एक युवक की महिला द्वारा हसिया से नाक काटने की घटना सामने आई है। महिला का आरोप है कि युवक ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा था, सो विरोध स्वरूप उसने नाक काट दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों ही ओर से शिकायत पर क्रास मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पाटन में 28 वर्षीय युवक मांगीलाल भील की हसिया द्वारा नाक काट दी गई। मांगीलाल द्वारा बताया गया है कि वह बेट्री और तिरपाल मागने रमेश भील के घर पर करीब सुबह 6 बजे गया था।
जहां रमेश ने गाली देते हुए उसकी पत्नी संतोष बाई के साथ मिलकर रस्सी से बांधकर मेरी नाक ब्लेड द्वारा काट दी गई। इधर महिला ने युवक के आरोपों को खंडन करते हुए कहां कि वह घर पर अकेली थी, युवक ने उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ा, सो आत्मरक्षा के लिए वार के दौरान उसकी नाक कट गई।