रायसेन। मंगलवार को पानी भरने को लेकर शहर के राहुल नगर में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। गर्भवती से हुई मारपीट की घटना से प्रसूता महिला के पेट में तेज दर्द होना शुरू हो गया और उसे अस्पताल में उसके परिजनों ने भर्ती कराना चाह लेकिन अस्पताल के प्रबंधन की मानवीय संवेदना मर जाने के कारण प्रसूता को करीब 3 घंटे से अधिक समय तक फर्श पर तड़पना पड़ा।
वहीं उस प्रसूता महिला की मारपीट की घटना की पुलिस ने भी फरियाद नहीं सुनीं। पीडि़ता महिला के पिता जमना प्रसाद प्रजापति ने बताया कि शीला बाई की छोटी बहन के ससुराल वाले ने पानी भरने के दौरान मारपीट की जिससे उसके पेट में मार दिया जिससे उसकी पीड़ा बढ़ गई। थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने गए लेकिन वहां पर पुलिस कर्मियों ने एक ना सुनी दर्द ज्यादा बढ़ता देख में अपनी पुत्री शीला को अस्पताल लाया वहंा भी पुलिस का मामला बताकर मेरी पुत्री का ईलाज करने से इंकार कर दिया।
महिला डाक्टर को भी नहीं आया तरस
प्रसूता महिला के पेट में आठ माह का गर्भ था ओर वह दर्द के कारण कराह रही थी लेकिन मोके पर तैनात महिला डाक्टर को भी उस प्रसूता महिला के ऊपर जरा भी तरस नहीं आया और उसे तड़पता हुआ फर्श पर ही छोड़ दिया गया। जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डाक्टरों की भी मानवीय संवेदनाएं मर चुकी है।