BJP का महाजनसंपर्क: खरगोन में जनता ने विधायक को घेरा

खरगोन।"चुनाव आने वाला है तो आपको हमारी याद आ गई। इससे पहले भी कभी सुध लेने आ जाते।" यह तीखी प्रतिक्रिया आनंदनगर के बाशिंदों ने विधायक बालकृष्ण पाटीदार को घेरते हुए व्यक्त की। दरअसल, मामला यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आनंदनगर से महा-जनसंपर्क अभियान का आगाज किया।

हालांकि प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करने निकले विधायक व अन्य भाजपाईयों को रहवासियों के गुस्से का शिकार होना पड़ गया। क्षेत्र के नानूराम गणपत, सुनीता गांगले, रेखा परमार, बसंती वर्मा सहित अन्य दर्जनों रहवासियों ने भाजपा के खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार को खरी-खरी सुनाई। यहां पूर्व विधायक व प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्रकांत गुप्ता, संगठन मंत्री शैलेंद्रसिंह कुशवाह, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, पूर्व विधायक रायसिंग राठौर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, गणेश मार्केटिंग अध्यक्ष रणजीत डंडीर, नगर अध्यक्ष राजेश रावत, जिला उपाध्यक्ष छाया जोशी, प्रभा राठौर व अन्य भी मौजूद थे।


पेंशन नहीं मिलती, सड़क भी नहीं


आनंद नगर निवासी नानूराम पिता गणपत गांगले (65) ने बताया कि खुद का मकान नहीं है, लकवा लगा हुआ है। पेंशन नहीं मिलती। राशनकार्ड भी नहीं बना है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि पेयजल, सड़क, नाली व शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।


अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे लाभ


भाजपा का कथनी व करनी में अंतर नहीं है। महा-जनसंपर्क अभियान का मकसद ही यही है कि जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं जानकर उनका समाधान करें। अंतिम व्यक्ति तक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे।

बालकृष्ण पाटीदार, विधायक, खरगोन


नहीं बैठे रहवासी


जनसंपर्क अभियान के आगाज अवसर पर आनंद नगर में शामियाना तले कुर्सियां भी लगाई थी, लेकिन रहवासी पूरे कार्यक्रम के दौरान इन पर नहीं बैठे। इसके साथ ही रोचक तथ्य यह है कि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पूरी कुर्सियां नहीं भर पाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!