वनविहार में बन रहा है Snake Park, आएगा anakonda

भोपाल। जल्द ही वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटक एनाकोंडा को देख सकेंगे। वन विहार स्थित स्नेक पार्क को अहमदाबाद जू में बने स्नेक पार्क की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से स्नेक पार्क बनाने का काम शुरू हो जाएगा। प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि स्नेक पार्क बनाने के लिए सर्प आकृति का डिजाइन तैयार करवाया जाएगा, जिसमें मुंह की तरह से व्यक्ति प्रवेश करेगा और पूछ की तरह से पार्क से बाहर निकलेगा।

पार्क में करीब 20 चैंबर बनाए जाएंगे, जिसमें करीब पार्क में 400 प्रजाति के रेप्टाइल (रेंगने वाले) इनमें करीब तीन सौ से ज्यादा सांपों की प्रजातियां रखी जाएंगी और करीब 50 से ज्यादा प्रजाति के सांपों को अलग-अलग चैंबरों में रखा जाएगा। वन विहार के सहायक संचालक डॉ. सुदेश बाघमारे ने बताया कि स्नेक पार्क निर्माण होने के बाद यहां पर एक एनाकोंडा लगाने पर विचार किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश मिलने के बाद एनाकोंडा को स्नेक पार्क में लगाया जाएगा। इसके लिए पार्क में 20 फुट से ज्यादा बड़ा चैंबर बनाया जाएगा। इसमें एनाकोंडा के लिए पानी भरा रहेगा।


एक करोड़ से बनेगा पार्क


वन विहार के सहायक संचालक डॉ. सुदेश बाघमारे ने बताया कि स्नेक पार्क करीब आधा एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके निर्माण में करीब एक करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल इसके लिए इस्टीमेट तैयार करवाया जाएगा। पार्क में करीब 20 चैंबर बनाए जाएंगे। बाघमारे ने बताया कि अहमदाबाद में स्नेक पार्क को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ताकि वहां देश के विभिन्न क्लाइमेट में रहने वाले सांप और रेंगने वाले अन्य जीव-जंतु सहजता से रह सकें। एक ही छत के नीचे बहुत से सांपों की प्रजाति अहमदाबाद जू में देखी जा सकती है। इसको देखते हुए स्के न पार्क का निर्माण कराया जाएगा।


अभी देश में केवल दो जगह हैं ऐसे पार्क


बाघमारे ने बताया कि देश में केवल दो जगह इस तरह के स्नेक पार्क है। एक अहमदाबाद में और दूसरा चैन्नई में है। यह तीसरा स्नेक पार्क होगा, जो इतने बडे क्षेत्र में बनाया जाएगा, जिसमें करीब 300 से ज्यादा प्रजातियों के सांपों को रखा जाना है। उन्होंने बताया कि अभी नेशनल पार्क में15 प्रजाति के सांप हैं। इनमें से सबसे जहरीला किंग कोबरा है।


पांच से 10 रुपए लगेगा शुल्क


अहमदाबाद जू में बने स्नेक पार्क की तर्ज पर बनाए जा रहे स्नेक पार्क में अनुमानित शुल्क करीब पांच से 10 रुपए प्रति व्यक्ति रखा जाएगा। इसके लिए पार्क के प्रवेश द्वारा पर एक काउंटर बनाया जाएगा। जहां से व्यक्ति स्नेक पार्क में जाने के लिए टिकट प्राप्त कर सकेंगे। पार्क को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया जाएगा। ताकि संपों और आने वाले व्यक्ति को यहां पर गर्मी का अहसास न हो।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!