भोपाल। खबर खंडवा से आ रही है। यहां एक बाप ने 80 हजार रुपए में अपना तीन माह का मासूस बेटा एक महिला को बेच दिया। पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं एवं बाप को अरेस्ट कर लिया है।
मामला खंडवा के खालवा थाना इलाके का है। टीआई टीआर मरको ने बताया कि इलाके में रहने वाले चैनसिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपना तीन महीने का दुधमुंहा बेटा एक महिला को 80 हजार रुपए में बेच दिया। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो चैनसिंह ने बताया कि उसने बच्चा अपनी मुंहबोली बहन को दिया है, परंतु जब पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो उसके पास से वो 80 हजार रुपए भी बरामद हो गए जिसके एवज में चैनसिंह ने अपने बेटे को निलाम कर दिया था।
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।