भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भारत सरकार के वन अधिकार अधिनियम के तहत मध्यप्रदेश के वनवासियों को मिले पट्टों पर 56 हजार इंदिरा आवास निर्माण के लिए 392 करोड़ मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत करने एवं इंदिरा आवास निर्माण की राशि 45 हजार से 70 हजार रूपये करने पर यू.पी.ए. चेयरमेन श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया था कि जिन आदिवासियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन से जो पट्टे मिले हैं उन्हें घर बनाने के लिए इंदिरा आवास के तहत लाभ दिया जाना चाहिए ताकि पट्टे देने की कांग्रेस पार्टी की मंशा पूरी हो सके। श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए मध्यप्रदेश को अतिरिक्त 56 हजार इंदिरा आवास स्वीकृत कर प्रदेश के आदिवासी समुदाय को रहने के लिए छत उपलब्ध कराकर न केवल उन्हें राहत प्रदान की बल्कि इन वर्गों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने प्रदेश के इंदिरा आवास योजना का कोटे में 30 हजार की वृद्धि करने पर भी केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मांग की है कि वे एक अभियान चलाकर बेहतर आवास आदिवासी एवं सामान्य वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराएं।