बस ने दो छ़ात्राओं सहित 3 को कुचला, भीड़ ने लगाई आग

मंदसौर। जिले के यशोधर्मन थाना अंतर्गत मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार और उसकी दो बहनों की मृत्यु हो गई। घटना के बाद क्रुद्ध भीड़ ने बस में आग लगा दी। चालक फरार हो गया है।

यशोधर्मननगर थाने के टीआई रत्नेश मिश्रा ने 'भोपालसमाचार.कॉम' को बताया कि रतलाम से आ रही मीनाक्षी बस के चालक ने सोनगिरी के पास बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार शाहरूख पिता अयूब, उसकी बहन-फरीन और मुस्कान की मृत्यु हो गई। शाहरूख अपनी दोनों बहनों को दलौदा स्कूल से लेकर लौट रहा था।

प्रत्यक्षदक्र्षियों ने बताया कि बस की स्पीड करीब 100 से अधिक थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 20 फीट तक घिसटती गई। चूंकि, मृतक एक ही परिवार के थे, घटना की खबर मिलते ही ग्रामवासी भड़क गए और उन्होंने मौके पर पहुंचकर बस में आग लगा दी। ड्रायवर, घटना के फौरन बाद फरार हो गया। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल मंदसौर भेज दिए गए हैं। चालक की खोज जारी है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!