छावनी बना गुलाबगंज स्टेशन, 300 के खिलाफ प्रकरण, 12 गिरफ्तार, फिर हंगामे के आसार

भोपाल। बीते रोज रेल बजट से ठीक दो घंटे पहले गुलाबगंज स्टेशन पर आगजनी के मामले में रेलवे पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है एवं 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के साथ ही रेलवे पुलिस ने गुलाबगंज स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें डर है कि इस प्रकरण के दर्ज किए जाने के बाद फिर से हंगामा हो सकता है।

सनद रहे कि बीते रोज फुटओवर ब्रिज न होने के कारण रेलवे पटरी पार कर रहे दो बच्चों को एक रेल इंजन ने कुचल डाला था। इसी घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने गुलाबगंज स्टेशन पर हंगामा कर डाला। हंगामे के दौरान किसी ने सहायक स्टेशन मास्टर संकेत बंसल के कक्ष में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस आगजनी में श्री बंसत 70 प्रतिशत जल गए जबकि सीरियर पीडब्ल्यूएस भगवान सिंह की मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने भी तीव्र विरोध दर्ज कराया एवं भोपाल रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। इधर रेलवे पुलिस ने 300 हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 16 को नामजद कर लिया है। इसमें से 12 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।

रेलवे पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद बल को डर है कि प्रतिक्रिया स्वरूप फिर से हंगामा हो सकता है अत: रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, ताकि रेल संपत्ति की सुरक्षा की जा सके।

इधर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शित करने गए लोग पहले तो तितर बितर हो गए थे परंतु अब वापस एकजुट होना शुरू हो गए हैं। उनका कहना है कि जो कुछ भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण ​था परंतु यदि रेलवे फुटओवर ब्रिज की मांग मान लेता तो न तो दो मासूमों की मौत होती और न ही यह हादसा घटित होता।

कुल मिलाकर स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और मामले में राजनैतिक हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!